logo

बीडीओ और एडीओ ने किया अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण

हनुमानगढ़ । (मदनलाल पण्डितांवाली)
जिले के पीलीबंगा पंचायत समिति बीडीओ रविंद्र शर्मा एवं एडीओ मालचंद गोगना ने पंचायत समिति अधीनस्थ अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया।बीडीओ शर्मा ने राज्य सरकार की गाइड लाइन के तहत रसोई चलाने के निर्देश दिए।एडीओ गोगना ने बताया कि इस दौरान रसोई में खाना खाने वाले लाभार्थियों से भोजन की गुणवता के बारे में जानकारी लेते हुए लोगों से सरकार की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही।अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता का जायजा भी लिया और सख्त निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें और भोजन में मोटे अनाज (श्री अन्न) का उपयोग भी किया जाए।रसोई परिसर में साफ-सफाई,पेयजल, बैठक और हाइजिन व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने, व्यवस्था संबंधी फीडबैक,रसोई परिसर में मेन्यू बोर्ड लगाने और इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश रसोई संचालकों को दिए गए है।निरीक्षण के दौरान कूपन व्यवस्था के बारे में भी जाना और उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली अनुदान राशि आदि के हिसाब और लाभार्थी से निर्धारित राशि ही वसूल करने से भी चेताया गया।वीडीओ संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुशील सिद्ध ने पंचायत समिति क्षेत्र में चल रही अन्नपूर्णा रसोइयों की भौतिक व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

25
37 views